तेज रफ्तार ट्रेन से गिरकर प्लेटफॉर्म पर घसीटता चला गया शख्स, हादसे के बाद उठ खड़ा हुआ तो उसे देख चौंक गए लोग!

Man Fell From Express Train: लोगों को ट्रेन से उतरने-चढ़ने की जल्दबाजी होती है। ऐसे में कभी-कभी हादसे हो जाते हैं। आए दिन पटरी पर गिरकर जान-गंवाने के मामले सामने आते हैं। अच्छी किस्मत वाले भयानक एक्सीडेंट में बच जाते हैं। इसी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्सप्रेस ट्रेन से प्लेटफार्म पर गिरने के बाद भी व्यक्ति की जान बच गई।

Shocking Viral Video: जाको राखे साइयां मार सके न कोई… ये कहावत तो आप सब ने सुनी ही होगी। शाहजहांपुर में एक व्यक्ति के साथ ऐसा ही हुआ। जब एक्सप्रेस ट्रेन से प्लेटफार्म पर गिरने के बावजूद भी उसकी जान बच गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर बाद आप सन्न रह जाएंगे। क्लिप को देखने के बाद ये यकीन कर पाना मुश्किल है कि इतने भयानक हादसे के बाद कोई कैसे बच सकता है।
100 मीटर तक घसीटता चला गया…

ट्विटर पर शिवानी जान (@SHIVANIJAAT6) नाम की यूजर ने इसे पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है- यूपी के शाहजहांपुर में 110 की स्पीड में एक्सप्रेस ट्रेन से गिरा युवक, 100 मीटर तक प्लेटफार्म पर फिसलता चला गया और फिर खड़ा हो गया। 20 जून को शेयर किए गए 21 सेकंड के इस शॉकिंग क्लिप में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति तेज रफ्तार एक्सप्रेस ट्रेन के साथ प्लेटफॉर्म पर दूर तक घसीटता हुआ चला जाता है। उसे देखकर वहां खड़े अन्य लोग दंग रह जाते हैं। कुछ तो उसकी तरफ जाने लगते हैं। वीडियो के अंत में देख सकते हैं कि भयानक हादसे के बावजूद भी लड़का तुरंत खड़ा हो उठता है। गौर करने वाली बात ये है कि इतनी स्पीड ट्रेन से गिरने के बावजूद युवक को एक खरोंच तक नहीं आई।
बच गया रे बाबा!

यूजर्स भी इस शॉकिंग एक्सीडेंट को देख हैरत में पड़ गए हैं और पोस्ट पर कमेंट के जरिए तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक ने लिखा- इससे यह साबित होता हैं इंडियन रेलवे के प्लेटफार्म बढ़िया हैं। दूसरे ने कमेंट किया- बच गया रे बाबा। खैर, इस तरह की घटना से सीख लेना चाहिए और कभी भी जल्दबाजी में ट्रेन पर चढ़ना या उतरना नहीं चाहिए। आप इस पर क्या कहना चाहेंगे। कमेंट कर हमें अपनी राय जरूर बताएं।