चलती कार की खिड़की से निकलकर स्टंटबाजी : रसूखदार युवकों ने बर्थडे सेलिब्रेट कर बनाया रील्स, सोशल मीडिया में वायरल कर पुलिस को चुनौती…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 20, 2023

बिलासपुर// बिलासपुर में युवकों ने कार में फिर स्टंटबाजी की है। अलग-अलग वाहनों में सवार युवक खिड़की और सनरूफ से निकलकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। रसूखदार युवक मस्ती कर सार्वजनिक जगह पर बर्थडे सेलिब्रेट करते भी नजर आ रहे हैं। रील्स बनाकर सोशल मीडिया में शेयर किया गया है। ऐसे वायरल वीडियो पर कार्रवाई करने का दावा करने वाली पुलिस ने अब तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है।

सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वीडियो। - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है वीडियो।

वीडियो एक सप्ताह पहले का बताया जा रहा है। युवकों ने पहले अरपा रिवर व्यू चौपाटी में बर्थडे सेलिब्रेट किया और फिर अलग-अलग कार में सवार होकर मस्ती करने निकल गए। कार की खिड़की पर बैठकर उन्होंने शहर के आउटर में यह वीडियो बनाया है। फिलहाल यह वीडियो वायरल है।

शक्ति प्रदर्शन करने युवाओं ने बनाया रील्स
शहर में इन दिनों सोशल मीडिया में इस तरह से स्टंट करते हुए रील्स बनाने का ट्रेंड चल रहा है, जिसमें रसूखदार और बदमाश युवक अपना रौब जमाने के लिए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करते हैं। हालांकि, पुलिस इस तरह से वायरल वीडियो पर लगातार कार्रवाई करने का दावा करती है। लेकिन, जब राजनीति से जुड़े लोगों का वीडियो सामने आता है, तब कार्रवाई करने से पुलिस भी कांप जाती है।

चौराहे पर बर्थडे सेलिब्रेट कर बनाया वीडियो।

चौराहे पर बर्थडे सेलिब्रेट कर बनाया वीडियो।

पुलिस को चुनौती दे रहा है वीडियो
ट्रैफिक DSP संजय साहू का कहना है कि ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वाले सभी लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। इस वीडियो की उन्हें जानकारी नहीं है, इसकी जानकारी लेकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।