CG NEWS: राधा कृष्ण मंदिर से दानपेटी और घंटी ले उड़े चोर, शातिर CCTV कैमरे में कैद…

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के मरवाही में राधा कृष्ण मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है. जहां मंदिर में चोरी करते हुए 3 चोर पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पूरा मामला मरवाही थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत परासी मौहरटोला में स्थित श्री राधा कृष्णा मन्दिर का है. जहां चोरों ने मन्दिर के रखे दान पेटी और मन्दिर में लगे चार घंटियों को अपने साथ ले गए.

चोरी की यह पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. चोरी की जानकारी लोगों को तब हुई, जब मंदिर पुजारी कमलेश प्रजापति रोज की तरह सुबह मंदिर में पूजा के लिए पहुंचे.

मंदिर में दानपेटी और घंटियों के नहीं होने पर आसपास पतासाजी की गई, जिसके बाद मरवाही थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है. CCTV कैमरे के आधार पर चोरों तक पहुंचेगी.

देखिए VIDEO-

CG में भगवान के घर डाका