
ऋण पुस्तिका में फर्जीवाड़ा कर जमानत: फर्जी जमानतदार महिला गिरफ्तार, कोर्ट के सील मुहर को मिटाकर दोबारा बेल की थी तैयारी…
दुर्ग// छत्तीसगढ़ के दुर्ग में ऋण पुस्तिका के पन्ने में कूटरचना करने और न्यायालय के मुहर का दुरुपयोग करने पर पुलिस ने कार्रवाई की है। ऋण पुस्तिका से न्यायालय के मुहर हस्ताक्षर को नष्ट कर दोबारा जमानत लेने महिला पहुंची थी। कोतवाली पुलिस ने फर्जी जमानतदार महिला को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक…