
वित्तमंत्री चौधरी के बजट में छत्तीसगढ़ को ‘GYAN’: पुलिस-कोर्ट में भर्तियां, बिजली बिल रहेगा हाफ, किसानों को 10 हजार करोड़; लागू होगी राष्ट्रीय शिक्षा नीति रायपुर में चलेंगी ई-बस, WiFi से लैस होंगे गांव..
रायपुर// छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अपना पहला बजट एक लाख 47 हजार 500 करोड़ का पेश किया। यह पूर्ववर्ती भूपेश सरकार से 22 फीसदी अधिक है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी का यह बजट ‘GYAN’ यानी गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी पर फोकस्ड है। वित्त मंत्री चौधरी ने कहा कि…