
गंदा पानी पीने को मजबूर छत्तीसगढ़ के ‘एकलव्य’: आवासीय स्कूल से बहने वाली नाली-नहर से भर रहे बाल्टी; 417 बच्चों के लिए एक गंदा टॉयलेट..
महासमुंद// छत्तीसगढ़ के महासमुंद स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 417 आदिवासी स्टूडेंट्स पढ़ते हैं। इन बच्चों के लिए न तो पर्याप्त शिक्षक हैं, न पीने का पानी और न साफ टॉयलेट की व्यवस्था। ऐसे में ये बच्चे गंदा पानी पीने और निस्तारी के लिए इस्तेमाल करने को मजबूर हैं। छत्तीसगढ़ में 417 आदिवासी छात्र-छात्राएं…