
पिपरिया समाधान शिविर में 4343 में से 2329 आवेदनों का हुआ निराकरण
कोरबा (CITY HOT NEWS)///छत्तीसगढ़ शासन द्वारा संचालित सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरिया में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर पिपरिया क्लस्टर के अंतर्गत आयोजित हुआ, जिसमें नौ ग्राम पंचायतेंकृपिपरिया, सिरी, पोड़ीकला, कुम्हारीदर्री, कोड़गार, अमझर, दुल्लापुर, जल्के एवं पंनगवा शामिल रहीं।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के…