
जान जोखिम में डालकर स्कूल जा रहे बच्चे: लकड़ी की जर्जर पुलिया पर चढ़कर पार करते हैं नाला; अस्पताल, पंचायत, दुकान सब उस पार…
नाले को जान जोखिम में डालकर पार करते बच्चे। बलौदाबाजार// बलौदाबाजार में भी कई नाले और तालाब बारिश के दिनों में लबालब हैं। ऐसे में लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही हाल ग्राम पंचायत छेरकाडीह का भी है, जहां बच्चे आंगनबाड़ी और स्कूल जाने के लिए लकड़ी…