
युवती की मौत की गुत्थी सुलझी: युवती की शादी कहीं और तय हो जाने से नाराज प्रेमी ने पहले गला दबाकर हत्या की और फिर शव को पेड़ से लटकाया..शुरुआती जांच में डॉक्टर ने बताया था सुसाइड..बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी..
जशपुर// छत्तीसगढ़ के जशपुर में पिछले महीने हुई युवती की मौत की गुत्थी को जशपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। युवती की मौत को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और में सुसाइड बताया गया जो गलत थी। फॉरेंसिक जांच में युवती की मौत गला दबाने से हुई थी। जांच में पता चला कि युवती की शादी कहीं और…