
शिक्षिका को जंगल में ले जाकर जबरन शादी करने का बनाया दबाव, विरोध करने पर डाल दिया पेट्रोल..आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव// राजनांदगांव जिले में युवक ने एक शिक्षिका को पथरी के जंगल में ले जाकर जबरन शादी करने का प्रयास किया और विरोध करने पर उस पर पेट्रोल डाल दिया। साथ ही पहले में दर्ज शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। घटना 16 मई की है। मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है। घटना के 2…