
एनटीपीसी कोरबा के चारपारा कोहडिया में महिलाओं के लिए पेशेवर सिलाई और दर्जी प्रशिक्षण का सफल समापन
कोरबा// दिनांक 05 मई 2025 को, एनटीपीसी कोरबा के बाल भवन में बैच 2 चारपारा कोहडिया पेशेवर सिलाई, कटिंग और दर्जी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम कौशल विकास की एक महत्वपूर्ण पहल की सफल समाप्ति का प्रतीक रहा। यह प्रशिक्षण एनटीपीसी कोरबा के नैगम सामाजिक दायित्व के तहत एवं सिद्धि…