
युवक के साथ ढुकू प्रथा से पत्नी बनी युवती ने प्रताड़ित होकर फांसी लगाकर की आत्महत्या, पति गिरफ्तार
सरगुजा// सरगुजा जिले के सुखरी भंडार में युवक के साथ ढुकू प्रथा से पत्नी बनी युवती ने तीन महीने पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले की जांच के बाद पुलिस ने युवती के पति पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।…