
राताखार रोड में हुई तीसरी सड़क दुर्घटना:..और कितनी दुर्घटनाओं का निगम एवं जिला प्रशासन कर रहा इंतजार, राताखार रोड का चौड़ीकरण तत्काल कराया जाए – सपना चौहान….
कोरबा: जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा शहर की अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज राताखार मार्ग पर हुई तीसरी दफा सड़क दुर्घटना इस बात का प्रमाण है कि राताखार के उस रोड का चौड़ीकरण अत्यंत जरूरी है। इसके बावजूद न तो निगम प्रशासन, न ही जिला प्रशासन इस विषय पर…