
KORBA:: बाइक पर बैठा था कोबरा, युवक के उड़े होश: पैर पर नाग को चलता देख चलती गाड़ी से कूदा; स्नेक कैचर टीम ने किया रेस्क्यू….
स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी नाग को बाइक से निकालते हुए। कोरबा जिले के दादरखुर्द में बाइक चला रहे व्यक्ति की सांसें तब थम गईं, जब उसने अपने पैर पर कोबरा को चलते देखा। नाग बाइक की पेट्रोल टंकी के नीचे बैठा हुआ था। बाद में स्नेक कैचर जितेंद्र सारथी ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल…