
17 लाख का पटाखा जब्त: किराना दुकान संचालक के गोदाम में पुलिस ने मारा छापा, तलाशी में 170 कार्टन में भरे मिले पटाखे…
जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के अकलतरा में किराना व्यवसायी के गोदाम में रखे 17 लाख रुपए के पटाखे को पुलिस ने जब्त कर लिया है। ये पटाखे 170 कार्टन में भरकर रखे हुए थे। दुकान संचालक किशोर कुमार गुप्ता पर विस्फोटक एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। अकलतरा थाना प्रभारी तुल सिंह पट्टावी ने बताया…