
10 हजार की रिश्वत लेते शिक्षा विभाग का हेड क्लर्क पकड़ाया…चपरासी से वेतन भुगतान रिलीज करने के लिए माँगे थे 20 हजार रुपए…ACB ने की कार्रवाई…
रायगढ़// छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में शिक्षा कार्यालय में पदस्थ हेड क्लर्क को एसीबी ने 10 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। माध्यमिक स्कूल के चपरासी से वेतन भुगतान रिलीज करने के लिए 20 हजार रुपए की डिमांड की थी। सोमवार को हेड क्लर्क दूसरी किश्त ले रहा था। बताया जा रहा है…