
ज्वेलरी शॉप में पिस्टल की नोक पर लूट:आरोपी युवक-युवती को पुलिस ने किया गिरफ्तार; रानी हार, बाइक, देशी पिस्टल जब्त
धमतरी// धमतरी जिले के भखारा में पिस्टल की नोक पर ज्वेलरी शॉप में लूट करने वाले 2 नकाबपोशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। भखारा थाना पुलिस और साइबर टीम की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। आरोपियों से सोने का हार, घटना में इस्तेमाल देशी पिस्टल, बाइक और अन्य सामान को भी जब्त किया…