
छत्तीसगढ़ मिलर्स एसोसिएशन और अफसर खा गए 140 करोड़:प्रति क्विंटल लेते थे 20-100 रुपए; कारोबारी बोले-हर काम के लेते थे पैसे..
रायपुर// छत्तीसगढ़ में ED ने कस्टम मिलिंग स्कैम में मार्कफेड के पूर्व MD मनोज सोनी सहित 5 पर FIR दर्ज कराई है। आरोप है कि 140 करोड़ रुपए की अवैध वसूली की गई। इसमें अफसरों से लेकर मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी तक शामिल हैं। जांच में पता चला है कि एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रोशन चंद्राकर…