
दोस्तों ने युवक को फांसी पर लटकाया और गाड़ दिया:बिलासपुर पुलिस ने 3 साल बाद कब्र खोदकर निकाला कंकाल; आरोपी बोले- पुरानी रंजिश थी..
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मूवी दृश्यम जैसा मामला सामने आया है। एक युवक करीब 3 साल पहले लापता हो गया। पुलिस ने अब उसका कंकाल एक खेत से बरामद किया है। इस मामले में युवक के ही 3 नाबालिग सहित 4 दोस्त पकड़े गए हैं। मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है। तीन साल बाद…