रायगढ़ कुक्कट पालन प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू, राज्य एवं जिला स्तरीय रेपीड रिस्पांस टीम गठित…नागरिकों को घबराने की जरूरत नहीं
रायपुर /शासकीय कुक्कट पालन प्रक्षेत्र रायगढ़ में 30 जनवरी को बडी संख्या में पक्षियों की आकस्मिक मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर जांच हेतु राज्य स्तर से पशु चिकित्सकों की टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा प्रक्षेत्र का भ्रमण कर जांच हेतु नमूने राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशुरोग संस्थान, आनंदनगर, भोपाल तथा वेस्टन रिजन…