सड़क पर ड्राइवर की पिटाई का VIDEO:कार से बाइक सवार को ठोका, फिर महिला को मारी टक्कर, लोगों ने 2KM दौड़ाकर पकड़ा..
गरियाबंद// गरियाबंद जिले में एक सनकी कार चालक की खतरनाक ड्राइविंग सामने आई है। आरोपी युवक ने तेज रफ्तार कार चलाते हुए 2 बाइक को टक्कर मारी। जब लोगों ने इसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उनपर भी कार चढ़ा दी। राजिम में एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को ठोकर मार…