रायपुर : धरमजयगढ़ वनमंडल में वृद्ध एवं बीमार नर हाथी (मखना) की मृत्यु
रायपुर(CITY HOT NEWS)// वनमंडलाधिकारी धरमजयगढ़ वनमंडल ने बताया कि छाल परिक्षेत्र स्थित बेहरामार परिसर में 31 जनवरी 2025 को एक वृद्ध मखना हाथी (नर हाथी) की मृत्यु हो गई। यह हाथी लगभग 60 वर्ष का था और पिछले दो माह से गंभीर रूप से बीमार था। हाथी के शरीर पर कई स्थानों, विशेषकर चारों पैर,…