
पत्नी काली है तो तलाक का आधार नहीं’: HC ने कहा- विवाह पवित्र बंधन, सामाजिक बदलाव जरूरी; पति की याचिका खारिज…
बिलासपुर// छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के सीनियर जस्टिस गौतम भादुड़ी और जस्टिस दीपक तिवारी की डिवीजन बेंच ने अपने महत्वपूर्ण फैसले में कहा है कि पत्नी की त्वचा काली है तो यह तलाक का आधार नहीं हो सकता। विवाह एक पवित्र बंधन है, जिसे निभाना और सामाजिक दायित्व का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है। सामाजिक बदलाव…