
कब्र खोदकर युवती के शव से काट ले गए हाथ-खोपड़ी: छत्तीसगढ़ में ‘काले जादू’ के लिए वारदात; ग्रामीणों की पुलिस से बहस, घेरा थाना…
गरियाबंद// छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में कब्र खोदकर युवती के शव से हाथ, खोपड़ी और अन्य अवशेष काट ले गए। बताया जा रहा है कि तांत्रिक सिद्धि के लिए वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने इस मामले में कथित तांत्रिक और उसके 2 सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है। छत्तीसगढ़ में कब्र से काट…