
ट्रेन बर्थ पर जवान ने की पेशाब, महिला पर गिरी: दिल्ली से आ रही थी छत्तीसगढ़; बोली-RPF-रेलवे कर्मचारियों ने मुझे ही गलत ठहराया…
दुर्ग// गोंडवाना एक्सप्रेस के AC कोच में नशे में धुत सेना के एक जवान ने सीट पर ही पेशाब कर दी। पेशाब नीचे सीट पर बैठी छत्तीसगढ़ के दुर्ग निवासी महिला यात्री पर गिरी। पहले तो महिला यात्री कुछ समझ नहीं पाई, लेकिन जैसे ही उसे पेशाब गिरने का एहसास हुआ तो उसने विरोध किया।…