
समोसा नहीं खिलाया, तो दोस्त को ट्रेन से फेंका, मौत: डोंगरगढ़ से माता के दर्शन कर रायपुर लौट रहे थे, दोनों नाबालिग जिगरी दोस्त थे…
दुर्ग// छत्तीसगढ़ में 10 रुपए के समोसे नहीं खिलाने और थप्पड़ मारने को लेकर चलती ट्रेन से दोस्त को धक्का दे दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों नाबालिग दोस्त रायपुर के रहने वाले हैं। घटना राजनांदगांव के सोमनी थाना क्षेत्र के मौहाभाठा और मुड़ीपार के बीच रेलवे ट्रैक पर हुई। दरअसल,…