
भिलाई में कार से 2 करोड़ 64 लाख कैश बरामद: लोकसभा चुनाव से पहले चेकिंग में पुलिस को कामयाबी; IT को सौंपा मामला..
भिलाई// मंगलवार देर रात भिलाई भट्ठी थाना और ACCU की संयुक्त टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों से दो करोडृ चौसठ लाख रुपए जब्त किए हैं। पुलिस ने आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है। पुलिस को सूचना मिली थी कि SBI के पास सेक्टर 01 में दो कारें संदिग्ध हालत में खड़ी हैं। उनमें सवार…