
नारी शक्ति का आशीर्वाद मेरे साथ हैं, विजय सुनिश्चित ___बाल्को क्षेत्र में राजस्व मंत्री को मिला व्यापक जनसमर्थन
कोरबाः माँ भवानी मंदिर में पूजा अर्चना कर जयसिंह अग्रवाल ने जनसंपर्क की शुरुआत की | शिव नगर रूमगरा, स्कूल पारा रूमगरा और वार्ड क्र 34 बेलगरी बस्ती में जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार मंत्री जयसिंह अग्रवाल को व्यापक जन समर्थन मिला। महिला वर्ग में खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि माँ दुर्गा…