
छत्तीसगढ़ में बदले जा सकते हैं CS-DGP: राजेश मिश्रा, हिमांशु गुप्ता पुलिस मुखिया की रेस में; कई IAS अफसरों का बढ़ सकता है कद…
रायपुर// छत्तीसगढ़ में सत्ता बदलने के साथ ही अब ब्यूरोक्रेसी का चेहरा भी बदलेगी। कांग्रेस सरकार में लूप लाइन में रहे अफसर बड़ी जिम्मेदारी के साथ लौट सकते हैं। ऐसे में सरकार के करीब रहने के लिए अफसरों ने लॉबिंग शुरू कर दी है। नेताओं के जीतने और सरकार बनने पर अफसर मुलाकात कर बधाई…