ऑफिशियली ट्विटर की नई CEO बनीं लिंडा याकारिनो: बोलीं- मैं एलन मस्क के विजन से इंस्पायर्ड हूं, ऑफिस का पहला दिन बुक्स पढ़ने में बीता…
सैन फ्रांसिस्को// लिंडा याकारिनो ने ट्विटर के नए CEO के रूप में ऑफिशियली कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने अपनी लिंक्डइन प्रोफाइल के बायो में ट्विटर CEO भी अपडेट कर दिया है। लिंडा ने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘मैं लंबे समय से एलन मस्क के विजन से प्रेरित रही हूं।’ उन्होंने ये भी बताया कि…