रिश्वतखोर रेल अफसर को चार साल की सजा: क्लर्क से एरियर्स राशि भुगतान के लिए 28 हजार रुपए घूस लेते सीबीआई ने किया था गिरफ्तार…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: September 28, 2023

बिलासपुर// सीबीआई की विशेष अदालत ने बिलासपुर रेल मंडल के सीनियर डीपीओ कार्यालय के ऑफिस सुप्रींटेंडेंट प्रमोद कुमार को चार साल कैद और 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। आरोपी सुप्रींटेंडेंट को सीबीआई ने 2017 में जूनियर क्लर्क से 28 हजार रुपए गिरफ्तार किया था। छह साल तक चले ट्रायल के बाद अब आरोपी को उसकी करतूतों की सजा मिली है।

मुकेश कुमार रेलवे में जूनियर क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। साल 2017 में उनके वेतन के पैसे का एरियर्स मिलना था। करीब डेढ़ लाख रुपए एरियर्स के भुगतान के लिए उन्होंने सीनियर डीपीओ कार्यालय में आवेदन दिया था, जिसके बाद कार्यालय अधीक्षक प्रमोद कुमार ने फाइल अटका दिया था। इस राशि को देने के एवज में प्रमोद कुमार ने 30 हजार रुपए की डिमांड की। इस पर जूनियर क्लर्क ने रिश्वतखोर अफसर के खिलाफ सीबीआई में शिकायत कर दी। जिसके बाद सीबीआई की टीम ने कार्यालय अधीक्षक को रंगे हाथों पकड़ने की योजना बनाई। सीबीआई के कहने पर मुकेश कुमार ने सौदा तय किया और 30 हजार रुपए के बजाए 28 हजार रुपए देने की बात कही।

बिलासपुर रेलवे जोन के मंडल कार्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक ने मांगी थी रिश्वत।

बिलासपुर रेलवे जोन के मंडल कार्यालय में पदस्थ कार्यालय अधीक्षक ने मांगी थी रिश्वत।

28 हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई ने किया था गिरफ्तार
जब कार्यालय अधीक्षक से सौदा तय हुआ। इसके बाद सीबीआई की टीम ने 21 फरवरी 2017 को क्लर्क को पैसे देकर कार्यालय अधीक्षक से बात कराया। तब कार्यालय अधीक्षक ने उसे पैसे लेकर रेलवे स्टेशन के सामने सिटी बस स्टॉप के पास बुलाया। इस बीच सीबीआई की टीम भी उसके पीछे लग गई। जैसे ही क्लर्क मुकेश कुमार ने कार्यालय अधीक्षक को पैसे दिए। टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। रिश्वतखोरी का मामला सामने आने के बाद सीबीआई ने उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

टॉयल के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाई सजा
सीबीआई की टीम ने आरोपी प्रमोद कुमार को गिरफ्तार कर रायपुर की विशेष अदालत में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेजा गया था। इस बीच सीबीआई की टीम केस की जांच कर रही थी, जिसमें 17 गवाहों के बयान दर्ज किए गए। जांच के बाद सीबीआई ने जून 2017 को आरोपी प्रमोद कुमार के खिलाफ चालान पेश किया था। जिसके बाद अब सीबीआई की विशेष अदालत की न्यायाधीश ममता पटेल ने आरोपी प्रमोद कुमार को दोषी पाते हुए चार साल कैद के साथ ही 10 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है।

सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपी रेल अफसर को सुनाई सजा।

सीबीआई की विशेष अदालत ने आरोपी रेल अफसर को सुनाई सजा।

छह साल बाद आया फैसला
सीबीआई ने शिकायत के बाद आरोपी कार्यालय अधीक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद चालान पेश कर दिया था, जिसके बाद से विशेष अदालत में ट्रॉयल चल रहा था। जुलाई 2018 को विशेष अदालत ने रिश्वतखोरी के आरोपी प्रमोद कुमार पर आरोप तय किया था, जिसके बाद ट्रायल चला। इस दौरान सीबीआई के लोक अभियोजक ने रजन श्रीवास्तव ने भ्रष्टाचार के आरोपी कार्यालय अधीक्षक के खिलाफ साक्ष्य और सबूतों को पेश किए, जिसके आधार पर कोर्ट ने उसे दोषी मानते हुए सजा तय किया।