
जांजगीर-चांपा गार्ड हत्या मामले में 3 गिरफ्तार:शराब दुकान लूटने बनाई योजना, कुत्ते न भौंके इसलिए सौतेला बेटा खिला रहा था बिस्किट…
जांजगीर-चांपा// जांजगीर-चांपा जिले के सिवनी गांव के शराब दुकान में खाट में सो रहे दो गार्ड की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। लगभग ढाई महीने बाद पुलिस ने मुख्य आरोपी शिवशंकर सहिस, उसकी पत्नी और सौतेले बेटे को गिरफ्तार किया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को बरामद किया गया…