
मासूम की मौत का 9 हजार में मां से सौदा: बलरामपुर में बच्ची को हार्टअटैक; SI ने डराकर वसूले रुपए, बोला- ज्यादा दूध पिलाया…
बलरामपुर// छत्तीसगढ़ की बलरामपुर पुलिस ने मासूम की मौत पर भी रिश्वत वसूल ली। बच्ची की हार्ट अटैक से मौत हुई तो सब इंस्पेक्टर ने ज्यादा दूध पिलाकर जान लेने का दोष मां पर ही मढ़ दिया। इसके बाद 9 हजार रुपए ले लिए। मामला सामने आने पर घूसखोरी के रुपए लौटाने पहुंच गया। अब…