चौथी की छात्रा की बहादुरी से बची उसकी इज्जत: अगवा कर घर ले गया युवक कर रहा था गंदी हरकत, दांत से काटकर भागी बच्ची…
बिलासपुर// बिलासपुर में दस साल की लड़की ने बहादुरी के साथ आरोपी युवक का न सिर्फ मुकाबला किया। बल्कि, उसने आरोपी युवक को दांत से काट दिया और भागकर अपनी इज्जत बचाई। छात्रा सामान लेकर दुकान से लौट रही थी, तभी युवक उसे अगवा कर अपने घर ले गया और उससे गंदी हरकत करने लगा…