कोरबा : अब शुकवारो बाई को किसी से पैसे मांगने की नहीं पड़ती जरूरत
कोरबा (CITY HOT NEWS)/// विकासखण्ड कोरबा अंतर्गत ग्राम बगदरीडाँड़ की लगभग 55 वर्षीय शुकवारो बाई को कुछ माह पहले तक अपनी छोटी-छोटी जरूरतों की पूर्ति के लिए कुछ लोगों से उधार में पैसे मांगने की आवश्यकता पड़ती थी। कई बार बहुत जरूरी काम के लिए उन्हें किसी से पैसा मिल जाता कई बार नहीं मिलता….