रायपुर : आयुषी द्विवेदी का यूपीएससी है सपना, मुख्यमंत्री ने कहा कोई बाधा नहीं आएगी
रायपुर(CITY HOT NEWS)//मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के जनदर्शन में आज रायपुर के श्याम नगर निवासी महाविद्यालय की छात्रा आयुषी द्विवेदी आई। आयुषी ने बताया कि मेरा सपना यूपीएससी है। मैं आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना चाहती हूं। सपने में आर्थिक स्थिति बाधा है। मेरे पिता चाहते थे कि मैं सिविल सर्वेंट बनूं…