संदिग्ध हालत में मिली NTPC कर्मचारी की लाश:सड़क किनारे पाइपलाइन पर पड़ा हुआ था शव;घर से टहलने निकला था, लेकिन मौत की आई खबर…
कोरबा// कोरबा जिले के दर्री थाना अंतर्गत लाटा अगारखार पाइप लाइन के पास संदिग्ध हालत में बुधवार को एनटीपीसी कर्मचारी की लाश मिली। लाश मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल मामले में जांच जारी है। NTPC कर्मचारी असीम राय का…