अपने स्कूल के आसपास, शिक्षकों को मिलेगी आवास, 20 नए शिक्षक आवास के निर्माण हेतु 09 करोड़ 13 लाख की मिली प्रशासकीय स्वीकृति…आर्थिक, मानसिक और शारीरिक कष्ट होंगे दूर…
कोरबा / जिले के दूरस्थ क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षक अक्सर आवास के लिए जूझते हैं। आवास नहीं होने की वजह से वे या तो कई किलोमीटर दूर तक सफर कर स्कूल पहुंचते हैं या फिर मजबूरी में स्कूल के आसपास किसी तंग कमरे में अथवा किराए में रहते हैं। स्कूल के आसपास…