एनटीपीसी कोरबा ने यूनिट I के वाणिज्यिक प्रचालन में 40 वर्ष की उपलब्धि हासिल की..
कोरबा (सिटी हॉट न्यूज)।। एनटीपीसी कोरबा ने 1 अगस्त, 2023 को यूनिट I के वाणिज्यिक प्रचालन के 40 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने के अवसर पर श्री सी. शिवकुमार, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पश्चिमी क्षेत्र-II और यूएसएससी का स्वागत किया। एनटीपीसी कोरबा की यूनिट I ने अपनी वाणिज्यिक प्रचालन घोषणा तिथि 01.08.1983 को चिह्नित किया।…