खैरागढ़ : सामुदायिक बाड़ी व केंचुआ पालन से विचारपुर की महिलाओं ने कमाया 5.42 लाख, बदल रहा है जीवन…
खैरागढ़ (CITY HOT NEWS)// नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विकासखण्ड के ग्राम विचारपुर की महिलाओं का सामुदायिक बाड़ी और केंचुआ पालन से जीवन स्तर सुधर रहा है। आज समूह की महिलाओं ने गांव में रहते हुए अपने आपको आत्मनिर्भर बनाया है। सामुदायिक बाड़ी और केंचुआ पालन क्षेत्र में हाथ आजमाते हुए इन महिलाओं ने सफलता की…