कोरबा : तिहारो बाई की पूरी होगी आस, जल्द ही पूरा होगा पक्का आवास
कोरबा (CITY HOT NEWS)//// बेवा तिहारो बाई को लगता था कि वह कभी पक्का आवास नहीं बनवा पायेगी। उन्हें कच्चे मकान में ही जिंदगी गुजारनी होगी। पक्के आवास का सपना देखती आई तिहारो बाई का सपना उस समय हकीकत के रूप में बदलने लगा जब उनका भी नाम पीएम आवास हितग्राहियों की सूची में आया।…