शाला प्रवेश उत्सव के साथ शास.हाईस्कूल दर्री में महापौर एवं पूर्व महापौर ने किया सायकल वितरण…
कोरबा(CITY HOT NEWS)//-महापौर श्री राजकिशोर प्रसाद एवं पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने शासकीय हाईस्कूल दर्रीे में छात्राओं को सायकलों का वितरण किया। उन्होने छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर जनप्रतिनिधिगण, एम.आई.सी.सदस्यगण, पार्षदगण उपस्थित थे।नगर पालिक निगम कोरबा के शासकीय हाईस्कूल दर्री में सरस्वती सायकल योजनांतर्गत…