रायपुर में कार के अंदर जिंदा जल गया ट्रांसपोर्टर: सड़क हादसे के बाद लगी थी आग, अंदर फंसे शख्स की जलकर मौत…
रायपुर// शुक्रवार-शनिवार देर रात रायपुर में एक शख्स की कार के अंदर जलकर मौत हो गई है। सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। जिसके बाद युवक बाहर तक नहीं निकल पाया। कार के अंदर ही जिंदा जलकर चालक की मौत हो गई है। पूरी घटना धनेली धुसेरा मार्ग की है। माना…