
PM का भाषण राम-राम से शुरू, जय सियाराम पर खत्म: 35 मिनट में 114 बार राम नाम लिया, कहा- कुछ लोग कहते थे, मंदिर बना तो आग लग जाएगी….
अयोध्या// अयोध्या में सोमवार को श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर दी गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य यजमान बने। दोपहर 12 बजे हल्की पीली धोती-कुर्ता पहने मंदिर आए। हाथ में थाल थी, जिसमें श्रीराम के लिए चांदी का छत्र था। प्रधानमंत्री के पॉडियम के सामने गुलाब के फूल लगाए गए थे। इन फुलों पर राम लिखा…