
थककर बैठ गई थी पत्नी, पति ने मार डाला:बेहोशी की हालत में लेकर पहुंचा घर, परिजनों को बताई झूठी कहानी, पुलिस ने सुलझाई गुत्थी
अंबिकापुर// अंबिकापुर में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पहचान वाले घर में महिला मालिश करने गई थी। घर लौटते वक्त पैदल चलकर थक गई थी, जिससे वह बैठ गई। गुस्से में पति ने बेदम पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत होगई। मामला दरिमा थानाक्षेत्र…