KORBA: घर घुसकर लूट,हत्या का प्रयास, माँ-बेटा सहित 6 गिरफ्तार…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 16, 2023

कोरबा। शाम के वक्त एक युवक ने अपने भाई, मां और 3 अन्य परिचितों के साथ घर में घुसकर हत्या का प्रयास और लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। कुल 6 आरोपियों की गिरफ्तारी इस मामले में की गई है।
पुलिस सहायता केंद्र चैतमा में प्रार्थी रघुनाथ प्रसाद यादव पिता मंगलू यादव 46 वर्ष निवासी लीमपानी, चैतमा थाना पाली ने रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 11 जून 2023 की रात्रि 7:30 बजे पत्नी शांति एवं पुत्र ईश्वर के साथ खाना खाने की तैयारी चल रही थी। उसी समय आरोपी प्रेम सिंह टेकाम व उसके साथी घर के अंदर घुस गए।

तुम्हारा लड़का ईश्वर ने मेरा मोटरसाइकिल को जला दिया है, कहते हुए ईश्वर की हत्या करने की नीयत से डंडे से मारा। पिता बीच-बचाव करने गया तो उसको व पत्नी को भी डंडे से मारपीट कर मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स सीजी 12 ba1117 एवं विवो कंपनी के मोबाइल को लूटकर ले गए।
रिपोर्ट पर सहायता केंद्र प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार जोगी ने विशेष टीम तैयार कर आरोपियों के मिलने के सम्भावित स्थानों में दबिश दी। आरोपी प्रेम सिंह पिता स्व. फूल सिंह 25 वर्ष, अजित टेकाम पिता स्व.फूल सिंह टेकाम 20 वर्ष, श्रीमती राजमत बाई पति फूल सिंह 45 वर्ष तीनों निवासी ग्राम रजकम्मा थाना कटघोरा, ओमप्रकाश गोस्वामी पिता लोकनंद 25 वर्ष नवापारा कटघोरा, सुजीत अर्मो पिता दुकालू 23 वर्ष रजकम्मा, गोलू नेताम उर्फ अजीत पिता देव सिंह 20 वर्ष रजकम्मा को गिरफ्तार किया गया। इनसे लूटा गया एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल क्रमांक cg 12 ba 1117, वीवो कंपनी का मोबाइल सहित अपराध में प्रयुक्त मोटर सायकल क्रमांक cg 12 bh 8404, cg 12 aq 9118 को जप्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 458,307,395 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया। सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करा दिया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक 120 लक्ष्मी रात्रे, आरक्षक प्रवचन कंवर, 398 चमार सिंह मरावी, 344 सीमेंद्र सिंह , महिला आरक्षक सुषमा डहरिया, शैलेन्द्र सिंह की विशेष भूमिका रही।