‘पैसा हो तो क्या नहीं हो सकता…,’ बारातियों को गर्मी से बचाने के लिए पूरे रास्ते में लगावा दिए कूलर, वीडियो वायरल….
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 16, 2023
Indore Ki Cooler Barat Ka Video : इस क्लिप में देखा जा सकता है कि बारात बैंड-बाजा के साथ सड़क से गुजर रही है, जिसमें शानदार लाइटों की जगमगाहट के साथ कूलर की एक कतार भी नजर आ रही है, जो बारातियों के साथ चल रही है। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया ताकि जोरदार गर्मी में भी बाराती बिंदास होकर नाच सकें। वैसे कभी आप ऐसी बारात में शामिल हुए हैं, जिसमें कूलर का इंताज किया गया हो।
Jugaad Cooler Barat Viral Video : भारतीय शादियों पर पानी की तरह पैसा बहाते हैं। चाहे दूल्हा-दुल्हन की एंट्री हो, खाना-पीना हो या फिर बारात… सब पर दबाकर खर्च किया जाता है। जी हां, मेहमानों के आराम का पूरा ख्याल रखा जाता है। इन दिनों मध्यप्रदेश के इंदौर की एक बारात का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। दरअसल, इस बारात में बारातियों को गर्मी से राहत देने के लिए कूलर का इस्तेमाल किया। और हां, एक-दो कूलर नहीं, पूरे 11 कूलर चले हैं बारात के साथ। इस 13 सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि बारात बैंड-बाजा के साथ सड़क से गुजर रही है। इसमें शानदार लाइटों की जगमगाहट के साथ कूलर की एक कतार भी नजर आ रही है, जो बारातियों के साथ चल रही है। दरअसल, ऐसा इसलिए किया गया ताकि जोरदार गर्मी में भी बाराती बिंदास होकर नाच सकें। वैसे कभी आप ऐसी बारात में शामिल हुए हैं, जिसमें कूलर का इंताज किया गया हो। हालांकि, पहले भी ऐसा वीडियो सामने आ चुका है।
क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर के राजबाड़ा क्षेत्र में एक होटल मालिक ने अपनी शादी में शामिल मेहमानों को गर्मी से बचाने के लिए बारात में चलित कूलरों का इंतजाम किया। उन्होंने बताया कि इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। मेहमानों को परेशानी ना हो और वे आराम से डांस कर सकें, इसलिए उन्होंने बारात में ट्रॉली पर चलने वाले 11 बड़े कूलरों का इंतजाम किया। सात जून को निकली उनकी बारात ने करीब 1.5 किलोमीटर का रास्ता तय किया और इसमें करीब 400 मेहमान शामिल हुए। उनके अनुसार जब बारात राजबाड़ा चौराहे से गुजरी तो किसी स्थानीय व्यक्ति ने अपने घर की छत से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया और मामला वायरल हो गया।
…ताकि गर्मी में बारातियों का जोश कूल रहे
बारात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे 15 जून को ट्विटर यूजर ‘अनुराग वर्मा’ ने पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा – गर्मी में बारातियों का जोश कूल रहे इसलिए इंदौर में 400 बारातियों के लिए 1.5 किलोमीटर के रास्ते में कूलर लगाए गए। खबर लिखे जाने तक वीडियो को सैकड़ों व्यूज और लाइक्स मिल चुके हैं। यूजर्स ने इस पर कमेंट भी कर रहे हैं। जहां कुछ यूजर्स ने लिखा कि गजब व्यवस्था है। दूसरे ने लिखा कि पैसा हो तो क्या-क्या ना किया जाए। वहीं कुछ ने कहा कि पैसा फेंको तमाशा देखो! वैसे इस मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताइए।