शादी में शराब नहीं मिलने पर चाकूबाजी: 2 युवकों को गांववालों ने पकड़कर जमकर पीटा, अर्धनग्न कर रस्सियों से बांधा; 6 आरोपी गिरफ्तार…
Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 16, 2023
कांकेर/// कांकेर जिले के कस्तूरा गांव में आयोजित शादी समारोह में शराब नहीं मिलने पर चाकूबाजी हो गई। दूसरे गांव से आए 6 युवकों ने हंगामा करते हुए एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। हमला उस वक्त हुआ, जब शादी में लोग नाच-गा रहे थे। मामला सिकसोड़ थाना क्षेत्र का है।
दोनों आरोपियों की गांववालों ने बांधकर की पिटाई।
कस्तूरा गांव में 14 जून को आंचला परिवार के बेटे की शादी थी। विवाह में शामिल होने के लिए दूसरे गांव कोदापाखा और वसुखई से भी कुछ युवक आए हुए थे। सभी लोग नाच-गा रहे थे। इसी बीच शराब नहीं मिलने को लेकर दूसरे गांव से आए 6 युवकों ने वहां हंगामा कर दिया।
आरोपियों राधे कुमसा उइके, रंजीत कुमार, राकेश उइके, विजेंद्र नरेटी, विमल निषाद और सोमदेव जैन ने मिलकर भावेश नाम के युवक के साथ गाली-गलौज की। उन्होंने कहा कि अगर दारू नहीं पिलाओगे, तो जान से मार देंगे, ऐसे कहते हुए भावेश पर चाकू से हमला कर दिया। चाकूबाजी में युवक भावेश आंचला गंभीर रूप से घायल हो गया। परिवार वाले तुरंत घायल युवक को लेकर जिला अस्पताल ले गए, जहां समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।
गांववालों ने आरोपी दोनों युवकों की पिटाई भी की।
इधर गुस्साए गांववालों और अन्य परिजनों ने आरोपियों को पकड़ लिया। 4 आरोपी तो भागने में सफल हो गए, लेकिन 2 आरोपी लोगों के हत्थे चढ़ गए। ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को अर्धनग्न कर उनकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उन्हें रस्सियों से बांध दिया। जिन 2 युवकों को पकड़ा गया, उनका वीडियो भी सामने आया है।
अंतागढ़ ASP खोमन सिन्हा ने दी जानकारी।
सिकसोड थाना प्रभारी विद्यानंद भगत ने कहा कि घायल युवक के फुफेरे भाई हंसराज उइके ने थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसने बताया कि उसके ममेरे भाई भावेश को चाकू से आरोपियों ने घायल कर दिया है। जिस पर सभी 6 आरोपियों राधे कुमसा उइके, रंजीत कुमार, राकेश उइके, विजेंद्र नरेटी, विमल निषाद और सोमदेव जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से 5 आरोपी कोदापाखा गांव के हैं, वहीं आरोपी सोमदेव जैन वसुखई थाना दुर्गूकोंदल का रहने वाला है।
15 जून को सभी 6 आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। आरोपियों के खिलाफ मारपीट कर चोट पहुंचाने, बलवा और जान से मारने के प्रयास की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।