विक्रम तिवारी बने छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष, आशीष अग्रवाल को मिला महासचिव का दायित्व…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 13, 2023

जांजगीर चाम्पा (City Hot News)। छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के जिला पदाधिकारियों का निर्वाचन प्रक्रिया विगत दिनों चाम्पा के रेस्ट हाउस में विधिवत सम्पन्न हुआ। निर्वाचन के लिए पदाधिकारियों द्वारा संरक्षक, जिलाध्यक्ष, महासचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व कार्यकारणी सदस्यों सहित विभिन्न पदों के लिए नामो का प्रस्ताव व नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया की गई। बैठक में निर्वाचन अधिकारी के रूप में उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष कुलवंत सिंह सलूजा व प्रदेश सह सचिव मूलचंद गुप्ता ने निर्वाचन की प्रक्रिया को नियमानुसार पूर्ण कराया। साथ ही संभागीय अध्यक्ष भृगुनन्दन शर्मा, संभागीय महासचिव गौरव गुप्ता, संभागीय उपाध्यक्ष विवेक शर्मा व संभागीय कोषाध्यक्ष जतिंदर पाल् भी कार्यवाही में शामिल हुए। तत्पश्चात जिलाध्यक्ष व महासचिव ने निर्वाचन से पूर्व अपना अपना नामांकन दाखिल किया, जिसके बाद निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसमे विक्रम तिवारी जिलाध्यक्ष के लिए निर्वाचित हुए तो महासचिव के पद पर आशीष अग्रवाल चुने गए। वही जिला संरक्षक के लिए राजेश तिवारी, जिला उपाध्यक्ष के पद पर संतोष देवांगन व हरीश राठौर निर्विरोध निर्वाचित हुए। साथ ही कोषाध्यक्ष के पद पर आशीष अग्रवाल नैला, जिला सहसचिव के लिए राकेश केशरवानी निर्वाचित हुए। इसके अलावा जिला कार्यकारिणी के रूप में संदीप सिंह सलूजा निर्वाचित हुए है। इनके निर्वाचित होने पर नगर सहित पत्रकारों में हर्ष की लहर व्याप्त है।