गौरेला पेंड्रा मरवाही : दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण के लिए लगाए जा रहे है विशेष शिविर…

Last Updated on 1 year by City Hot News | Published: June 12, 2023

  • दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण के लिए लगाए जा रहे है विशेष शिविर
  • क्लास्टर ग्राम पंचायतों में 12 जून से 27 जुलाई तक लगेंगे शिविर

        गौरेला पेंड्रा मरवाही, 12 जून 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार जिले के दिव्यांग व्यक्तियों का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण के लिए चयनित 12 कलस्टर ग्राम पंचायतों में अलग अलग तिथियों में 12 जून से 27 जुलाई तक विशेष शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। सहायक संचालक समाज कल्याण ने बताया कि दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 के प्रावधानों एवं भारत सरकार के यूनिक आईडी कार्ड परियोजना के अंतर्गत जिले के सभी 21 प्रकार के दिव्यांगजनों की शारीरिक समस्याओं को कम करने और उनकी गतिशीलता में वृद्धि करने के लिए दिव्यांग व्यक्तियों की शल्य क्रिया एवं कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण का चिन्हांकन, मूल्यांकन तथा परीक्षण हेतु जिले के तीनों विकासखण्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है।  
       शिविर में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से अस्थि बाधित (बौना), सिकल सेल, नेत्र बाधित, दिव्यांगजनों का नवीन एवं नवीनीकरण दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे है। प्रमाणीकरण के साथ-साथ यूडीआईडी भी जनरेट किया जाएगा और आवश्यकतानुसार पूर्व से चिन्हित अस्थि बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को अत्याधुनिक कृत्रिम हाथ (बायोनिक हाथ), कृत्रिम अंग, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कैलीपर्स आदि तथा श्रवण बाधित दिव्यांग व्यक्तियों को उच्च गुणवत्ता युक्त श्रवण यंत्र प्रदान करने हेतु चयनित किया जाएगा। शिविर में 18 वर्ष से अधिक के दिव्यांगजनों के नये ईपीक कार्ड बनाने हेतु आवेदन भी प्राप्त किए जाएगें। 
      निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 जून को कलस्टर ग्राम पंचायत डाहीबहरा में शिविर आयोजित किया गया। इसी क्रम में 15 जून को नेवसा, 19 जून को बचरवार, 22 जून को देवरीकला, 26 जून को परासी, 3 जुलाई को कलस्टर ग्राम पंचायत बंसीताल, जुलाई को लालपुर, 10 जुलाई को बेलपत, 13 जुलाई को बारीउमराव, 20 जुलाई को बसंतपुर, 24 जुलाई को मेढुका, 27 जुलाई को लरकेनी में शिविर आयोजित किया जाएगा।